लॉयल वेव्स समर कप का सफल आयोजन हुआ

अंडर 10,15,17 और गर्ल्स कुल चार केटेगरी में खेले गए मैच
खबरमंत्री न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल । राजधानी के रोहित नगर स्थित टर्फ जोन में 6 से 9 मई तक लॉयल वेव्स समर कप फुटबॉल टूर्नामेंट सेकेंड सीज़न का सफल आयोजन हुआ। लॉयल वेव्स फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में अंडर 10, अंदर 15, अंडर 17 और गर्ल्स कुल चार केटेगरी में मैच खेले गए ।
प्राप्त जानकारी अनुसार इस टूर्नामेंट का शुभारंभ 6 मई को सुबह 6 बजे से हुआ जिसमें भोपाल की लगभग सभी टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि संजय सिंह राठौर मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, विशिष्ट अतिथि अनिल शुक्ला एवं नवीन पटनायक वाइस प्रेसिडेंट ऑफ रायसेन फुटबॉल फेडरेशन रहे। विशेष अतिथि के रूप में मोहन पाटीदार, आशीष, राजेश सिंह, मोहम्मद अनवर मौजूद रहे।
इस टूर्नामेंट में 4 कैटेगरी में मैच खेले गए। अंडर 10, 15, 17 एवं गर्ल्स जिसमे कुल 40 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में टोटल 56 मैचेस खेले गए। इस टूर्नामेंट में अंडर 10 कैटेगरी की विजेता टीम आईपीसी फुटबॉल क्लब बना और उपविजेता कनेक्ट स्पोर्ट्स रहा। अंडर 10 कैटेगरी में बेस्ट डिफेंडर उमर, बेस्ट स्ट्राइकर समृद्ध, बेस्ट गोलकीपर कुश,मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर अथर्व, मैन ऑफ द मैच राफे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट इस्माइल रहे। अंडर 15 कैटेगरी की विजेता टीम आईपीसी फुटबॉल क्लब बना और उपविजेता टीम लॉयल वेव्स बना ।
अंडर 15 कैटेगरी में बेस्ट डिफेंडर मुनीफ, बेस्ट स्ट्राइकर हम्माद, बेस्ट गोलकीपर अक्षत,मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर पार्थ, मैन आफ द मैच अमियन, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एताफ रहे।
अंडर 17 कैटेगरी में विजेता टीम गोल्डन वॉल्व और उपविजेता टीम आईपीसी फुटबॉल क्लब बना। अंडर 17 कैटेगरी में बेस्ट डिफेंडर सिद्धांत,बेस्ट स्ट्राइकर आतिफ,बेस्ट गोलकीपर प्रियांशु, मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर अथर्व, मैन ऑफ द मैच सुब्हान, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आदित्य सोनी रहे। गर्ल्स कैटेगरी में विजेता टीम लॉयल वेव्स और उपविजेता टीम चैंपियंस यूनिट रही । गर्ल्स कैटेगरी में बेस्ट डिफेंडर वृंदा,बेस्ट स्ट्राइकर ज्योति,बेस्ट गोलकीपर निधि, मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर संजना,मैन ऑफ द मैच ईशा एंड गरिमा, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट हर्षिका पाटीदार रही। लॉयल वेव्स फुटबॉल की मैनेजर शाइस्ता सिद्दीकी एवं कोच तौफीक सिद्दीकी, राजित शर्मा ने लॉयल वेव्स फुटबॉल क्लब की पूरी टीम सभी खिलाड़ियों और कोचेस का इस टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया है। साथ ही साथ जेपी जवाहर का क्वालिटी टर्फ जोन प्रतियोगिता हेतु प्रदान करने के लिए आभार माना है।