सीहोर ।   सीहोर जिले के आष्टा नगर में फर्जी तरीके ओर कागजों पर संचालित महादेव नर्सिंग कॉलेज के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। करीब एक महीने पहले कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर शिकायतों की जांच हुई थी। उसके आधार पर ही पुलिस ने मामला दर्ज किया है।  एक माह के लम्बे संघर्ष के बाद बीएमओ डॉ जीडी सोनी की रिपोर्ट पर आष्टा पुलिस ने महादेव नर्सिंग कॉलेज के संचालकों पर आईपीसी की धारा 419, 420, 409, 218, 467, 468, 471, 120 B के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच आष्टा थाने के प्रभारी टीआई सीएल रायकवाल ने एसआई कोशलेंद्रसिंह बघेल को सौपी है।

आष्टा में महादेव नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बीते दिनों तहसील कार्यालय से लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस दौरान छात्र-छात्राओं से मामला जुड़े होने के चलते छात्र संगठन एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने भी जमकर हंगामा किया था। महादेव नर्सिंग कॉलेज संचालकों पर एफआईआर की मांग करते हुए ज्ञापन सौपे थे। लिहाजा छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ और धोखाधडी का मामला होने के चलते जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने भी छात्र-छात्राओं की शिकायत पर जिला स्तरीय चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम को प्राथमिक जांच में महादेव नर्सिंग कॉलेज का भवन और अस्पताल कहीं भी संचालित होता हुआ नहीं पाया गया। कई बिंदुओं पर जांच टीम ने छात्र-छात्राओं के बयान और संचालक से कॉलेज के महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराए थे। अब जांच टीम के निष्कर्ष पर महादेव नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधन पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने एफआईआर दर्ज करने के पुलिस को निर्देश दिए थे। मामला दर्ज हो जाने के बाद महादेव नर्सिंग कॉलेज संचालकों को पुलिस कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।