मध्यप्रदेश में 20 दिसंबर के पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी संभावित

विकास बत्रा, खबरमंत्री न्यूज नेटवर्क
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा की मोहन सरकार गठन होने के चंद दिनों के भीतर ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी संभावित है। सूत्र बताते हैं कि 20 दिसंबर के पहले प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होगी। प्रशासनिक फेरबदल में प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी प्रभावित होंगे। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 20 दिसंबर से मतदाता सूची का काम प्रारंभ हो रहा है। इसके बाद जिला कलेक्टरों सहित निर्वाचन के कार्य में जिले से बूथ तक लगे लगभग 65000 अधिकारी कर्मचारियों में से किसी को भी बिना निर्वाचन आयोग की अनुमति के हटाया नहीं जा सकता। 20 दिसंबर के बाद इन्हें हटाने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त करना होगा। अतः नई सरकार के पास अपने मनपसंद मैदानी अफसरो की पदस्थापना के लिए 20 दिसंबर तक का ही समय है। अतः सूत्र बताते हैं कि नई सरकार के अस्तित्व में आते ही सबसे पहले प्रशासनिक फेर बदल होगा। इस संभावित फेरबदल को लेकर राजधानी में हलचलें बढ़ गई है।