पांच दिवसीय रहेगा सत्र, आज जारी हो सकती है अधिसूचना


भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र  अगले महीने से शुरू होगा। सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा का मानसून सत्र 10 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरान सदन में अनुपूरक बजट और विभिन्न विधेयकों की प्रस्तुति सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को रखें जाने की उम्मीद है।
जानकारी के मुताबिक, एमपी विधानसभा का मानसून सत्र पांच दिवसीय होगा। सत्र 10 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगा। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सत्र के हंगामेदार होने के आसार है। विधानसभा सत्र के लिए सोमवार तक अधिसूचना जारी हो सकती है। यह 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र हो सकता हैं।