आध्यात्मिक गुरुओं और चिकित्सकों से मिलने पहुंचे सांसद शेजवलकर
विशेष संपर्क अभियान का 16वां दिन, अब तक समाज के विभिन्न वर्गों से कर चुकें हैं भेंट
खबरमंत्री न्यूज नेटवर्क
ग्वालियर । आज विशेष संपर्क अभियान के 16वे दिन श्री विवेक शेजवलकर जी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कमल माखीजानी ने महानगर के वरिष्ठ समाज सेवियों एवं आध्यात्मिक गुरू से भेंट कर मुलाकात की । आज श्री शेजवलकर जी ने बड़ी गंगादास शाला के पुरोहित श्री रामसेवक दास जी महाराज, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बी.के.माहेश्वरी एवं स्कूल संचालक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार जन श्री बिजेन्द्र सिंह कुशवाह से मुलाकात की इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता उदय अग्रवाल, जिला महामंत्री राजू सेंगर, पार्षद सोनू त्रिपाठी, श्री सुमित शर्मा, श्री ललित राठौर, श्री महेश तोमर उपस्थित थे । सांसद श्री शेजवलकर एवं कमल माखीजानी ने केन्द्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यो की जानकारी वरिष्ठ समाज सेवियों से साझा की । उन्होंने केन्द्रीय संगठन द्वारा दिए गए टोल फ्री नम्बर पर मिस्ड काॅल कराकर देश के प्रधानमंत्री मान्यवर मोदी जी के लिए आर्शीवाद एवं समर्थन मांगा । इस अवसर पर श्री शेजवलकर जी ने मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि 2014 से सबका साथ, सबका विकास के ध्येय को लेकर शुरू हुई विकास यात्रा में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, किसान कल्याण के अनेक कार्य हुए हैं। वहीं शिवराज के नेतृत्व में चल रही सरकार भी अनेक जन कल्याणकारी योजना संचालित कर रही है । केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यो से विकास ने डबल रफ्तार पकड़ी है । श्री शेजबलकर एवं श्री माखीजानी ने बताया कि 21 जून को योग दिवस के अवसर पर ग्वालियर में भाजपा कार्यकर्ता हजारों की संख्या में योग दिवस पर शामिल होंगे । 23 जून को डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि के दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी डिजीटल रैली के माध्यम से देश भर में 10 लाख बूथों पर समर्थकों, कार्यकर्ताओं एवं समाज मंे काम करने वाले लोगों से सीधा संवाद एवं सम्पर्क करेंगे । 25 जून को लोकतंत्र की काली रात आपात काल के दिन भी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।