टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में ही बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। नामीबिया की टीम ने एशिया कप की चैंपियन श्रीलंकाई टीम को 55 रन के बड़े अंतर से हराया है। पहल बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 108 रन पर सिमट गई और मैच 55 रन से गंवा दिया। अब सुपर 12 में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को बाकी सभी मैचों में अच्छा खेल दिखाना होगा।श्रीलंका की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। सबसे ज्यादा 29 रन कप्तान शनाका ने बनाए।  वहीं, नामीबिया के लिए डेविड वीसा, बर्नार्ड, शिकोंगो और फ्रीलिंक ने दो-दो विकेट लिए।