बालाघाट रेलवे स्टेशन पर ओएचई लाइन का तार टूटा, कई ट्रेन हुईं प्रभावित
बालाघाट । बालाघाट रेलवे स्टेशन से होकर सवारी ट्रेन, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों के साथ ही रोज बड़ी संख्या में मालगाड़ी जबलपुर, गोंदिया, नागपुर से होते हुए अन्य राज्यों तक पहुंचती है, लेकिन आज इनमें से कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। जिसका कारण बालाघाट रेलवे स्टेशन पर विद्युत लाइन का अचानक ही तार टूट जाना है। इसकी जानकारी लगते ही रेल विभाग के महकमे में हड़कंप सा मच गया और कोई हादसा न हो जाए इसे देखते हुए तत्काल ही गोंदिया में तैनात टेक्नीकल स्टाफ को टेक्नीकल इंजन से रवाना किया गया। जो करीब एक घंटे के अंतराल में सुबह करीब 9.30 बजे पहुंचा और एक घंटे से भी अधिक वक्त की मशक्त कर सुधार कार्य को पूर्ण किया है। वहीं मौके पर गोंदिया से पहुंचे टेक्नीकल अधिकारी ने अमले को जिस स्थान से तार टूटा था, वहां के जंपर, वायर को जप्त करने के निर्देश देने के साथ ही ये कब लगाया गया था और किसके द्वारा लगाया गया था, इसकी भी जानकारी तत्काल ही जुटाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, उन्होंने अधिकृत न होने की बात कहकर इस संबंध में बयान देने से मना कर दिया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार रेलवे विद्युत लाइन में जिस स्थान से तार में विद्युत सप्लाई पहुंचाई जाती है। उक्त स्थान पर फाल्ट होने से तार ने ज्वाइंट छोड़ दिया और वह टूट गया था। बताया गया कि जिस ट्रैक पर अधिक या कम संख्या में ट्रेन दौड़ती वहां पर उक्त स्थान पर विद्युत की सप्लाई कम ज्यादा होती रहती है और यह फाल्ट भी अधिक सप्लाई होने के कारण हुआ है। सुधार कार्य होने के बाद ट्रेनों को उनके गंतव्य के लिए बालाघाट स्टेशन पहुंचने पर रवाना किया गया है।