देश की सरकारी तेल कंपनियों ने 15 जनवरी 2024 (सोमवार) को पेट्रोल-डीजल के रेट को रिवाइज किया है। आपको बता दें कि वर्ष 2017 से रोज सुबह 6 बजे इनके रेट रिवाइज होते हैं। ऐसे में गाड़ी चालकों को अपने शहर के लेटेस्ट रेट चेक करने के बाद ही टंकी फुल करवानी चाहिए।

इसकी वजह है कि सभी राज्यों में इनके रेट अलग होते हैं। दरअसल, पेट्रोल-डीजल जीएसटी दायरे में नहीं आते हैं। इस वजह से राज्य सरकार इस पर वैट लगाती है। हर राज्य में वैट की दरें अलग होती है, इस कारणवश कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग होते हैं। वैसे पेट्रोल-डीजल के रेट वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय किया जाता है।

मई 2022 से इनकी कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी तेल कंपनियों ने गाड़ी चालकों को राहत की खबर दी है। चलिए, जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट क्या है?

मेट्रोसिटी में क्या है तेल की कीमत

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर है। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमश: 96.72 रुपये और 89.62 रुपये प्रति लीटर हैं। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पेट्रोल की कीमत चेन्नई में 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये का और डीजल 92.76 रुपये पर मिल रहा है।