राजस्थान के उदयपुर स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मी मंदिर में दीपावली के अवसर पर माता लक्ष्मी का भव्य श्रृंगार किया गया है. इस अवसर पर माता को पांच लाख की लागत से बनी सोने के वर्क की विशेष पोशाक धारण कराया गया. यह पोषाक श्रद्धालुओं के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बन गया है. मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस अलौकिक श्रृंगार दर्शन के लिए पूरे संभाग से सैकड़ों श्रद्धालु यहां पहुंचे और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया.

माता लक्ष्मी का हुआ भव्य श्रृंगार

लगभग 450 वर्ष पुराने इस मंदिर का निर्माण महाराणा जगत सिंह के समय में जगदीश मंदिर की स्थापना के साथ हुआ था. तब से यह मंदिर दीपावली जैसे प्रमुख पर्वों पर विशेष पूजा-अर्चना और श्रृंगार के लिए प्रसिद्ध है. आज भी उदयपुर के राज परिवार के सदस्य इस मंदिर में दीपावली के मौके पर दर्शन-पूजन के लिए आते हैं. उदयपुर शहर के भटियाणी चौहटा माता लक्ष्मी मदिर में तीन दिनों में माता लक्ष्मी को करीब 15 लाख रुपए की लागत से तैयार ड्रेस को पहनाया गया है. सभी ड्रेस माता लक्ष्मी ट्रस्ट की ओर से ही बनवाया गया था. वहीं भक्तों से सहयोग से करीब 10 लाख रुपए का भव्य डेकोरेशन भी कराया गया है,जो यहां आने वाले पर्यटकों को भी काफी ज्यादा आकर्षित कर रहा है.

डेकोरेशन पर खर्च हुए हैं 15 करोड़

दीपोत्सव के पांच दिवसीय उत्सव के दौरान उदयपुर शहर को विशेष रूप से सजाया गया है. शहर में विभिन्न स्थानों पर आकर्षक स्वागत द्वार बनाए गए हैं और मुख्य मार्गों को रंगीन रोशनी से सजाया गया है. इस आयोजन के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये की लागत से विशेष डेकोरेशन की गई है, जो दीपावली की रौनक को कई गुना बढ़ा रही है. शहर की इस सजावट ने ना केवल स्थानीय निवासियों बल्कि पर्यटकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया है. इस खूबसूरती को निहारने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. खासकर शाम के समय का नाजार काफी भव्य प्रतीत होता है.