भोपाल। अपराधों की रोकथाम हेतु फरार आरोपियों एवं बदमाशों की धरपकड़ हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त श्रीमति श्रध्दा तिवारी जोन 2, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय महावीर सिंह मुजाल्दे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त दीपक नायक गोविन्दपुरा के निर्देश में टीम गठित कर आरोपीयो की तलाश पतारसी की गई।   दिनांक 31.01.2024 को फरियादिया ने रिपोर्ट किया कि उसके मकान मे रखे सूटकेस मे से अज्ञात चोर द्वारा बटुआ मे रखा सोने का मंगल सूत्र, अंगूठी, कान की दो जोड बाली, सोने की चैन व सोने के हाथ के कडे कुल किमती 85000/- रुपये के चोरी कर लिये गये है। कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 73/2024 धारा 380 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर । अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी की गई, पूछताछ मे पता चला कि फरियादिया की नाबालिग बेटी से अनस निवासी करौन्द निशांतपुरा भोपाल से दोस्ती है, जिसका अक्सर घर पर आना जाना है। जिस पर शंका होने से अनस की तलाश की गई, जिस पर अनस के मकान दुर्गा मंदिर के पास आंगनवाडी निशांतपुरा के पास किराये के मकान मे रहता है, जिस पर ताला लगा पाया गया, अनस के सबंध मे मुखबीरो को लगाया गया । जो दिनांक 01.02.2024 को घर पर मिला, पूछताछ पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और अपने साथी शाहिद खान निवासी विश्वकर्मा नगर करौंद के साथ मिलकर दो महिने पहले उक्त मकान से सूटकेस मे रखे, बटुए को चोरी करके लाये थे जिसमे सोने का मंगल सूत्र, अंगूठी, कान की दो जोड बाली, सोने की चैन व सोने के हाथ के कडे रखे थे, जिसमे से चैन अनस पहने थे, बाकी सामान शाहिद जो अपने पिता के ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता है, उसे बेचने को दिये थे, शाहिद द्वारा 60000/- रुपये अनस को दिये गये थे, जिन रुपयो से अनस ने एक फैशीनो स्कूटी व एक एप्पल कंपनी का आई फोन 13 मोबाईल खरीद लिया था, बाकी पैसे खर्च कर दिये थे, शाहिद को दिये गये सोने का मंगल सूत्र, अंगूठी, कान की दो जोड बाली व सोने के हाथ के कडे को शाहिद के घर से ही बरामद किये गये है। दोनो आरोपीयो से चोरी गया मशरुका एवं इन पैसो से खरीदा गया मोबाईल व फैशिनो स्कूटी जप्त कर प्रकरण मे मशरुका बाजाप्ता किया गया है। 
- गिरफ्तार आरोपियो का विवरण- 
1.अनस खान पिता कय्यूम खान उम्र 18 साल निवासी म.नं.1018 दुर्गा मंदिर के पीछे आंगनवाडी के सामने हाउसिंग बोर्ड कांलोनी करोंद भोपाल l
2.शाहिद खान पिता गुलाम शफीक खान उम्र 18 साल निवासी 8/17 विश्वकर्मा नगर थाना निशांतपुरा भोपाल l
जप्त सामग्री-
एक फैशीनो स्कूटी, एक एप्पल कंपनी का आई फोन 13, एक सोने की चैन, मंगल सूत्र, अंगूठी, कान की दो जोड बाली व सोने के हाथ के कडे।
सराहनीय भूमिका-
1.निरीक्षक अनुराग लाल 2.सउनि अजय सिंह 3.सउनि गोकुल प्रसाद 4.आर जितेन्द्र दांगी 5.आर राजकुमार 6.आर अविनाश 7.आर हेमन्त कुमार