इंदौर में आलू के दामों में तेजी
इंदौर। देवी अहिल्याबाई होलकर थोक मंडी में सोमवार को आलू की मांग और दाम में तेजी नजर आई। नई लहसुन के दाम भी मजबूत हो गए। बाजार में उठाव अच्छा दिखा। आलू की आवक करीब 38 हजार बोरी रही। आलू चिप्स क्वालिटी नया 1200 रुपये तक ऊपर में बिका। दरअसल दक्षिण भारत की तरफ से आलू की मांग है। सप्लायर लगातार आलू आपूर्ति दक्षिण के राज्यों में कर रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में बीते सप्ताह लगातार हुई ओलावृष्टि से भी आलू की फसल को नुकसान है। यह सेंटीमेंट भी आलू के दाम में तेजी ला रहा है।
नया आलू का छिलका अब पक्का हो गया है। ऐसे में आलू को कोल्ड स्टोरेज में भेजा जा रहा है। इससे भी खरीदी अच्छी बनी हुई है। नई लहसुन सुपर बोल्ड ऊंटी क्वालिटी 6500 रुपये तक बिक गई। इससे किसानों को राहत मिली है। जबकि जूनी लहसुन की आवक भी बनी हुई है लेकिन जूनी में 2500 से 2800 में सुपर बोल्ड क्वालिटी बिक पा रही है। प्याज के दाम स्थिर बने रहे। प्याज की करीब 30 हजार बोरी आवक रही।