भोपाल। शहर की अरेरा-हिल्स थाना पुलिस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ चार सौ बीसी का मामला कायम किया है। आरोपी ने फरियादी को आगर-मालवा में मकान दिलाकर 30 लाख की रकम ले ली और फिर उसे किसी ओर को बेच दिया। 
जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता और पूर्व में वे जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन पाटीदार ने पुलिस को लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वह बावड़िया कला में रहते है। आगर-मालवा के जिला बनने के बाद उन्होनें वहॉ अपना कारोबार शुरु करने की योजना बनाई थी। इसके लिए साल 2019 में उन्होनें आगर-मालवा में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर गोपाल सोनी के माध्यम से एक पुराने मकान का सौदा तय किया था। सौदा तय होने पर उनके बीच राजभवन के सामने स्थित एक नोटरी की दुकान से दोनों पक्षों के बीच एग्रीमेंट तैयार किया गया। अनुबंध की शर्तो के आधार पर चेतन पाटीदार ने गोपाल सोनी को 30 लाख का भुगतान कर दिया। गोपाल ने प्लॉट की रजिस्ट्री कुछ समय बाद कराने की बात कही थी। समय बीतने पर चेतन पाटीदार ने गोपाल से संपर्क कर उससे रजिस्ट्री कराने की बात कही। तब तो काफी समय तक टाल मटोल करता रहा। संदेह होने पर जब चेतन पाटीदार ने वहॉ जाकर छानबीन की तब उन्हें जानकारी लगी कि जो मकान उन्होने खरीदा है, उस मकान को गोपाल सोनी ने किसी और को बेचते हुए उसकी रजिस्ट्री भी करा दी है। इसके बाद चेतन पाटीदार ने गोपाल से बातचीत कर दी गई अपनी तीस लाख की रकम वापस लौटाने को कहा तो वह आनाकानी करने लगा। करीब तीन साल बाद भी जब गोपाल ने रकम वापस नहीं की तब चेतन पाटीदार ने पुलिस में लिखित शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने गोपाल सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरु कर दिये है।