जनसेवा ही मेरा मूल लक्ष्य : सुमन शर्मा
जनसंपर्क के दौरान बोली भाजपा महापौर प्रत्याशी
उदय अग्रवाल
ख़बर मंत्री न्यूज नेटवर्कग्वालियर । ग्वालियर नगर निगम चुनाव की महापौर पद की लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन की शुरूआत दीनदयाल नगर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की। जैसे ही महापौर प्रत्याशी सुमन शर्मा दीनदयाल नगर पहुंची, कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी चलाकर उनका स्वागत किया। बहनों ने उनकी आरती उतारी और बुजुर्गों एवं महिलाओं ने उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया।
भाजपा जिंदाबाद, ग्वालियर का महापौर कैसा हो सुमन शर्मा जैसा हो के नारों के बीच सुमन शर्मा ने कार्यकर्ताओं और आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि जनसेवा ही मेरा मूल लक्ष्य है। आम आदमी के लिए श्रेश्ठतम सुविधायें जुटाने की मुहिम में मुझे आपके जनसमर्थन की आवश्यकता है। मुझे आपके द्वारा दिया गया समर्थन मिला तो यह आपकी बहन, बेटी और आपकी भाभी स्वर्णिम ग्वालियर बनाने के लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता से आव्हान किया कि नगरीय निकाय चुनाव में आप लोग भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं जिससे ग्वालियर नगर निगम में भाजपा की परिशद भारी बहुमत से गठित हो सकें। आज उन्होंने फूलबाग स्थित डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी, छत्री स्थित स्व. राजमाता सिंधिया एवं स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रतीक तिवारी, भाजपा पार्शद प्रत्याशी उमा भदौरिया, रेखा त्रिपाठी, डॉ कुलदीप चतुर्वेदी, अनिल कौरव, आशीश मल्होत्रा, वरिश्ठ समाजसेवी जगदीश तोमर, जुगल गुर्जर, जबर गुर्जर, निरपत तोमर, किरण भदौरिया, निखिल विजयवर्गीय, रामकुमार महेते, श्याम सिंह सेंगर, मोनू शर्मा, ज्योति गिरिजा, अनिल गुप्ता, भगवान सैनी, राजेंद्र उपाध्याय, मन्नू भदौरिया समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर की पुष्पांजलि
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व सांसद श्री जयभान सिंह पवैया एवं महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा ने आज फूलबाग स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर सैकडों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पुश्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सांसद श्री विवेक शेजवलकर, जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, अशोक शर्मा, प्रतीक तिवारी, बजेंद्र सिंह जादौन समेत सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे। महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सुमन शर्मा ने आज अचलेश्वर महादेव मंदिर, जीर्णमाता मंदिर, धर्मपुरी, नागदेवता मंदिर, बालाजी धाम एवं रोकडिया सरकार मंदिर पर जाकर पूर्जा अर्चन किया। उन्होंने ढोलीबुआ मठ के महाराज संतोश जी महाराज से भी भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद श्रीमती सुमन शर्मा ने भाजपा के वरिश्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह के निवास पर जाकर उनसे भेंट की और भाजपा के वरिश्ठ नेता अभय चैधरी के शांतिनगर स्थित निवास पर जाकर उनकी पत्नी श्रीमती मीना चैधरी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।