नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरकारी बंगला छोड़ने के बाद सोनिया गांधी के घर (10 जनपथ) शिफ्ट होंगे। राहुल का सामान भी 10 जनपथ शिफ्ट किया जाने लगा है। वे जल्द ही यहां रहने लगेंगे। आपराधिक मानहानि केस में 23 मार्च को सूरत कोर्ट से उन्हें दो साल की सजा मिली थी, हालांकि उन्हें जमानत मिल गई।
24 मार्च को राहुल की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। 27 मार्च को उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस मिला था। इसके बाद राहुल ने कहा था कि उनके सरकारी बंगले से उनकी कई अच्छी यादें जुड़ी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष​​​​​​ मल्लिकार्जुन खड़गे ने तब उन्हें अपने या सोनिया के बंगले में शिफ्ट होने का सुझाव दिया था।