रायपुर । छत्‍तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम ने सफाई को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शहर की सड़कों की रात्रिकालीन सफाई शुरू हो गई है। सफाई के दौरान दो दिन दुकानदारों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए समझाया जाएगा। इसके बाद भी दुकानदार नहीं मानते हैं तो जुर्माना लगाकर तीन दिनों के लिए दुकान सील किया जाएगा। इसके बाद भी लापरवाही बरती जाती है तो दुकान का ट्रेड लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि महापौर एजाज ढेबर ने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का मंगलवार की रात शुभारंभ किया था। इस दौरान महापौर ने झाडू लगाकर और कचरे को डस्टबीन में डालकर सफाई कामगारों के साथ शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया था।

शहर के बाजार क्षेत्र में रात 10 बजे से लेकर सुबह चार बजे तक कि सफाई कार्य के लिए निगम प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, शहर के सभी 10 जोनों के 60 बाजार क्षेत्रों की सूची तैयार की गई है। 135 अधिकारियों को निगरानी का जिम्मा दिया गया है। सफाई सुपरवाइजरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही उप अभियंताओं और सहायक अभियंताओं की भी ड्यूटी लगाई गई है।