स्पेन के फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड ने एक बार फिर से 'ला लिगा' पर कब्जा कर लिया है। उसने शनिवार को एस्पेनयोल के खिलाफ 4-0 की जीत के साथ ही खिताब अपने नाम कर लिया। लीग में अभी रियाल के चार मैच बाकी है, लेकिन कोई भी टीम अब उसे पीछे नहीं छोड़ सकती है। रियाल के 34 मैच में 81 अंक हैं। दूसरे स्थान पर काबिज सेविला के 34 मैच में 64 अंक हैं। बार्सिलोना 33 मैच में 63 अंक के साथ तीसरे और एटलेटिको मैड्रिड 33 मैच में 61 अंक के साथ चौथे पायदान पर है।

रियाल के लिए मैच में पहला गोल 33वें मिनट में ब्राजील को रोड्रिगो ने दागा। इसके ठीक 10 बाद उन्होंने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। हाफटाइम तक यही स्कोर रहा। हाफटाइम के बाद भी एस्पेनयोल की टीम कोई कमाल नहीं दिखा सकी। रियाल के 55वें मिनट में मार्को असेंसियो ने तीसरा गोल कर दिया। इस मैच में स्टार खिलाड़ी करीम बेंजेमा के गोल की कमी थी, जिसे उन्होंने 81वें मिनट में पूरा कर दिया।