कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) में कैंडिडेट्स के लिए 382 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 19 अक्टूबर से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट kpscrecruitment.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कर्नाटक सरकार के जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर (सिविल), रनवे वाटर रिसोर्सेस डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर (मेकेनिकल), डायरेक्टोरेट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिस्टिक्स में असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (एएसओ) और इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिस्टिकल डिपार्टमेंट में स्टैटिस्टिकल इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती होगी।

योग्यता
कैंडिडेट्स के पास सम्बन्धित विषय/ट्रेड में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रूपये का शुल्क देना होगा। हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

1. कर्नाटक लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट kpscrecruitment.in पर विजिट करें।
2. यहां ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
3. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
4. लॉग-इन करके सम्बन्धित पद के लिए अपना आवेदन फॉर्म भरें।