माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अब दो मई से
भोपाल । माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) द्वारा घोषित तारीख के अनुसार अब यह परीक्षा दो मई से होगी। पूर्व में यह आनलाइन परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली थी।उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 26 अप्रैल तक ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) सहित पटवारी भर्ती परीक्षा चल रही है। ऐसे में शिक्षक पात्रता परीक्षा के उम्मीदवार परेशान थे कि उनकी परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली थी और प्रवेश पत्र भी जारी नहीं किए गए।जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा-2023 की तिथि बढ़ने से अब काफी हद तक राहत मिली है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शीघ्र ही प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। इस संबंध में मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।