सैयामी खेर ऐसी अभिनेत्री हैं, जो किसी भी किरदार को निभाने से पहले उसमें डूब जाती हैं। चाहे पहली फिल्म 'मिर्जिया' के लिए घुड़सवारी सीखना हो या फिल्म फिल्म 'घूमर' के लिए बाएं हाथ के गेंदबाज से ट्रेनिंग लेना। सैयामी खेर जल्द ही निर्माता, निर्देशक नीरज पांडे की वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के नए सीजन में नजर आने वाली हैं। सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसमें वह जबर्दस्त एक्शन करती नजर आएंगी।

अभिनेत्री सैयामी खेर वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' के अगले सीजन में एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभा रही है। इस किरदार में खुद को ढालने के लिए सैयामी खेर मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) की ट्रेनिंग ली है। वह कहती हैं, 'मुझे हमेशा एक्शन प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग करना पसंद है। मैंने नागार्जुन सर के साथ तेलुगू फिल्म 'वाइल्ड डॉग' में काम किया था। इस फिल्म के लिए दो साल पहले एमएमए ट्रेनिंग ली थी। 'स्पेशल ऑप्स' में मेरी वापसी बहुत ही खास है, इसलिए इस किरदार के लिए कोई भी कमी कसर नहीं छोड़ना चाहती हूं।' 

वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में अभिनेत्री सैयामी खेर ने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के हेड बने के के मेनन की टीम की सदस्य जूही कश्यप की भूमिका निभाई है। इस सीरीज के दूसरे सीजन में सीरीज के प्रीक्वेल की कहानी थी, जिसमे सैयामी खेर नहीं नजर आईं। लेकिन अब वह 'स्पेशल ऑप्स' के सीजन 3 में एक दमदार भूमिका में जबरदस्त भूमिका में वापसी कर रही हैं। सैयामी खेर कहती हैं, 'स्पेशल ऑप्स' सीजन 3 में मेरा बहुत ही रोमांचक एक्शन सीक्वेंस है, इस एक्शन सीक्वेंस के लिए मुझे विशेष रूप से तैयारी करनी पड़ी।'

सैयामी खेर के ट्रेनिंग सेशन में किकबॉक्सिंग से लेकर हाथों-हाथ मुकाबला तक एक व्यापक मिश्रण शामिल है। शूटिंग से पहले वह दो सप्ताह से अधिक समय से मुंबई में एक निजी एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में अपने कौशल को निखारती रहीं। सैयामी के मुताबिक, 'एक कलाकार के लिए बहुत जरुरी होता है कि वह जो काम कर रहे हैं, उसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी तो हो। एक्शन करना मुझे बहुत पसंद हैं। इसीलिए मैंने इसके बारे में ये तैयारी की।'

अभिनेत्री सैयामी खेर को उनकी पिछली रिलीज फिल्म 'घूमर' में काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में दिव्यांग महिला क्रिकेटर की भूमिका सैयामी खेर ने निभाई थी। इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने उन्होंने पूर्व क्रिकेटर मुरली कार्तिक से बाएं हाथ के बल्लेबाज और गेंदबाज से ट्रेनिंग ली थी। सैयामी खेर कहती हैं, 'तकनीक की बारिकियों को सीखने के लिए मुरली कार्तिक बिल्कुल परफेक्ट थे। मुरली कार्तिक धीमे बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज थे, जो अपने लूपी प्रक्षेपवक्र और स्पिन और उछाल की क्षमता के लिए जाने जाते थे।'