जकार्ता । इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ में रविवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई, लेकिन सुनामी आने की कोई संभावना नहीं है। हालां‎कि मौसम एजेंसी ने पहले कहा था कि भूकंप की तीव्रता 6.5 दर्ज की गई है। भूकंप के झटके रविवार को जकार्ता समयानुसार तड़के 00:16 बजे महसूस किए गए और इसका केंद्र पापुआ प्रांत के सरमी रीजेंसी से एक किलोमीटर दक्षिण में और 50 किमी की गहराई में स्थित था। हालां‎कि एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की है, क्योंकि भूकंप के झटकों से बड़ी लहरें नहीं उठेंगी। यहां उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, क्योंकि यह पैसिफ़िक रिंग ऑफ़ फायर नामक संवेदनशील भूकंप-प्रभावित क्षेत्र में स्थित है।