ईपीएफ के कार्यों मे तेजी लाने ट्रेड यूनियनों से मांगे सुझाव
जबलपुर । केंद्रीय अपर आयुक्त मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के द्वारा ट्रेड यूनियनों की बैठक का शहर में आयोजन किया गया। ईपीएफ के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर में समस्त ट्रेड यूनियनों की बैठक आयोजित हुई। बैठक के मुख्य अतिथि केंद्रीय अपर आयुक्त पंकज कुमार एवं क्षेत्रीय आयुक्त जबलपुर राकेश शहरावत रहे। अपर मुख्य आयुक्त श्री कुमार के द्वारा सभी ट्रेड यूनियनों से ईपीएफ के कार्य में तेजी लाने हेतु सुझाव मांगे तथा विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। सभी यूनियन के पदाधिकारियों ने ईपीएफ के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। सभी के प्रश्नों का समाधान केंद्रीय अपर आयुक्त श्री कुमार ने किया, इस दौरान क्षेत्रीय आयुक्त श्री शहरावत के द्वारा जबलपुर कार्यालय में प्रतिमाह आयोजित होने वाली बैठक को आदर्श मानते हुए इसे पूरे प्रदेश में आयोजित करने कहा गया। बैठक के दौरान भारतीय मजदूर संघ की ओर से जिला मंत्री कृष्णकांत शर्मा तथा जिला कोषाध्यक्ष अशोक वर्मा ने बैठक में अपनी उपस्थिति देकर ईपीएफ की विभिन्न समस्यायों से अधिकारियों को अवगत कराया, जिनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन संबंधित अधिकारियों द्वारा दिया गया। जबलपुर से बाहर होने के कारण बैठक में जिला अध्यक्ष रामकुमार सैयाम उपस्थित नही हो पाए। बैठक में सभी ट्रेड यूनियन से दो-दो पदाधिकारी उपस्थित हुए।