भोपाल। अवधपुरी थाना इलाके में करीब एक महीने पहले विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने के मामले में पुलिस ने जॉच के बाद मृतका के पति और सास के खिलाफ दहेज हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय सुषमा गौड़ की शादी अप्रैल 2017 में आशीष गोंड से हुई थी। उसका मायका भोपाल में है। सी-17, गैलेक्सी सिटी फेस टू में पति और सास के साथ रहने वाली सुषमा पाठ्यपुस्तक निगम में क्लर्क के पद पर नौकरी करती थीं। उसे पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। वही उसका पति आशीष भेल में नौकरी करता है। बीती 26 जनवरी सुषमा ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। जांच के दौरान सामने आया कि मृतिका सुषमा ने एक सुसाइड नोट अपनी बहन को वाट्सएप पर भेजा था। मृतिका की बहन ने पुलिस को वाट्सएप चेटिंग और सुषमा द्वारा भेजा गया सुसाइड नोट दिखाया था। सुसाइड नोट में सुषमा ने पति आशीष और सास रामरति बाई द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी थी। इसके आधार पर की गई छानबीन में सामने आया कि शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर पति आशीष और सास रामरति उसे प्रताड़ित करती थी। आरोपियो ने सुषमा के नाम पर कार फायनेंस करा रखी थी, वही सुषमा को किडनी की बीमारी होने पर वह उसका इलाज भी नहीं करा रहे थे। आरोप है की पैसों को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जाता था। दोनों की प्रताड़ना से तंग आकर ही विवाहिता ने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने जांच और मृतका के परिवार वालो के बयानो के आधार पर पति और सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।