सोने और चांदी की कीमत में प‍िछले काफी समय से उठा-पटक का दौर बना हुआ है. प‍िछले द‍िनों 60,000 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना अब ग‍िरकर नीचे आ गया है. इसी तरह चांदी ने भी फरवरी में 71,000 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था. एक्‍सपर्ट दावा कर रहे हैं क‍ि इस साल द‍िवाली पर दोनों कीमती धातुएं तेजी का नया र‍िकॉर्ड बनाएंगी. जानकारों का दावा है क‍ि सोना द‍िवाली पर चढ़कर 65,000 रुपये और चांदी 80,000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच सकती है.

सोने और चांदी के रेट में ग‍िरावट

हफ्ते के पहले द‍िन शुरुआती कारोबार में सोमवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. इससे पहले शुक्रवार को सर्राफा बाजार में तेजी देखी गई थी. सोमवार सुबह MCX पर सोना 635 रुपये ग‍िरकर 71583 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर और सोना 276 रुपये ग‍िरकर 59336 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को चांदी 72218 रुपये और सोना 59612 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ था.

शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए सोना और चांदी

सर्राफा बाजार में शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में सोने-चांदी दोनों के रेट में तेजी देखी गई थी. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन https://ibjarates.com की तरफ से शुक्रवार शाम को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड चढ़कर 59751 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 71582 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. आपको बता दें सर्राफा बाजार के रेट दोपहर में 12 बजे जारी क‍िये जाते हैं.