सड़क को अतिक्रमण से मुक्त रखने व्यापारी संघ ने भी सहमति जताई, नगर परिषद में आयोजित बैठक में बनी सहमति

ख़बरमंत्री न्यूज नेटवर्क

घोड़ाडोंगरी । घोड़ाडोंगरी में शहर के बीच से निकल रही 2 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क के दोनों ओर की 1-1 लेन अतिक्रमण की चपेट में आने पर नगर परिषद में आयोजित विशेष बैठक में चिंता व्यक्त की गई। बैठक में  अतिक्रमण के मुद्दे पर चर्चा के दौरान यह मुद्दा भाजपा नेता विशाल बत्रा ने उठाया जिससे व्यापारी संघ अध्यक्ष तोषण गावंडे सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने समर्थन देकर इस मामले में शीघ्र कार्यवाही की मांग की। श्री बत्रा ने कहा कि नगर में बड़ी मुश्किल से फोरलेन सड़क का निर्माण हुआ है लेकिन दोनों ओर की एक-एक लेन अतिक्रमण की चपेट में आ जाने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। व्यापारी संघ के पदाधिकारी सोनू खनूजा ने कहा कि जो लोग पहले सड़क पर 2 फुट का तंबू लगाकर बैठते थे आज उनके तंबुओं का आकार 12 फीट तक हो गया है। इस पर बैठक में मौजूद भाजपा नेता राजेंद्र मालवीय, प्रशांत गावंडे, व्यापारी संघ पदाधिकारी तोषण गावंडे, आदित्य अग्रवाल, कमलेश जैन सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने जनहित के इस मामले में एक राय होकर शीघ्र कार्यवाही की मांग भी की। इस मुद्दे पर सभी उपस्थित सदस्यों की राय को देखते हुए तहसीलदार अशोक डेहरिया एवं चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ने नगर परिषद को फोरलेन सड़क के ऊपर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ने कहा कि 5 दिन का नोटिस दिया जाए इसके बाद फोरलेन सड़क के ऊपर जिसका भी अतिक्रमण या सामान पाया जाएगा उसका सामान जप्त कर लिया जाएगा। 

मोक्षधाम के लिए जमीन का सीमांकन होगा

     नगर में मोक्ष धाम की समुचित व्यवस्था के लिए व्यापारी संघ द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद आयोजित इस बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं व्यापारी संघ के सदस्यों के बीच मोक्षधाम हेतु जमीन का सीमांकन कराने पर सहमति बनी है। उपस्थित लोगों से मिले सुझावों के आधार पर तहसीलदार अशोक डेहरिया ने मौके से ही पटवारी को मोबाइल पर निर्देश देते हुए मोक्ष धाम की जमीन का सीमांकन करने को कहा है। बैठक में मौजूद पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उईके एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विशाल बत्रा ने कहा कि मोक्षधाम के लिए जमीन की व्यवस्था हो जाती है तो वहां सुविधाओं के विकास के लिए शासन से धनराशि की व्यवस्था करने में कोई मुश्किल नहीं होगी। बैठक में मोक्षधाम से लगी हुई वाजपेई परिवार की जमीन का जितना हिस्सा मोक्ष धाम के उपयोग में आ रहा है उसका सीमांकन कर वाजपेयी परिवार के सदस्यों को बदले में कोई अन्य जमीन देखकर उनकी यह जमीन मोक्षधाम के लिए परिवर्तित करने का प्रस्ताव भी आया। इस प्रस्ताव पर जमीन के सीमांकन के बाद वाजपेई परिवार के सदस्यों से चर्चा करने पर सहमति बनी है। बैठक में भाजपा नेता राजेंद्र मालवीय, प्रशांत गावंडे, दीपक उईके, वरिष्ठ व्यापारी महेश अग्रवाल, जितेंद्र मालवीय,संजय अग्रवाल सहित अन्य नागरिक भी मौजूद थे।

न्यूज़ सोर्स : Khabarmantri News Network