लंदन । ब्रिटेन के लीड्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक ऐसे छोटे रोबोट को तैयार किया है। जो कैंसर के इलाज के लिए बड़ी भूमिका का निर्वाह करेगा। वैज्ञानिकों ने जो छोटा रोबोट विकसित किया है। वह फेफड़ों में गहराई तक जाकर कैंसर के लक्षणों का पता लगाएगा।  उसके बाद कैंसर का उपचार भी करेगा
नेचर इंजीनियरिंग कम्युनिकेशन में गुरुवार को शोध प्रकाशित हुआ है। उसके अनुसार वैज्ञानिकों ने अल्ट्रा- साफ्ट टेंटेकल नाम का रोबोट बनाया है। यह मात्र 2 मिलीमीटर का है।इसे चुंबक के सहारे नियंत्रित  किया जाता है। यह सबसे छोटी ब्रोँकियल में पहुंचकर फेफड़ों के कैंसर के उपचार में मददगार साबित होगा। इस रोबोट के माध्यम से फेफड़ों मे कैंसर के कारण होने वाली मौतों से मरीजों को बचाया जा सकता है। चिकित्सा के क्षेत्र में इसे बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है।