क्योटो । जापान के एक शख्स पर हॉलीवुड फिल्म जोकर का इतना असर हुआ कि वह वैसी ही हरकतें करने लगा। साल 2021 की घटना में हतोरी नामक शख्स को कोर्ट ने 23 साल की सजा सुनाई है। हतोरी को हत्या करने की कोशिश और ट्रेन में आगजनी करने का दोषी करार दिया गया है। घटना के समय शख्स की उम्र 24 साल थी। 
मिली जानकारी के अनुसार, साल 2021 में हतोरी नाम का शख्स ‘जोकर’ की ड्रेस पहने ट्रेन में घुस गया।  ट्रेन में वह लोगों को जान से मारने की धमकी देने लगा। फिर हतोरी ने ट्रेन में आग लगाकर 12 लोगों की जान लेने की भी कोशिश की, उसमें से 9 लोग बुरी तरह से जख्मी भी हुए। हतोरी ने एक 70 साल के बुजुर्ग पर भी चाकू से जानलेवा हमला किया। गिरफ्तार होने के बाद हितोरी ने बताया कि कॉमिक्स बुक वाला ‘जोकर’ बहुत पसंद है। वह ट्रेन में अधिक से अधिक लोगों को जान से मारना चाहता था। शख्स जब गिरफ्तार हुआ तब मालूम हुआ कि उसने तरल नशीले पदार्थ का सेवन किया था। उसने अपने अपराध के लिए अधिकारियों से मौत की सजा मांगी थी। हालांकि उसने बताया कि जोकर करैक्टर से प्रभावित होकर उसने ये कदम उठाए। 
जिला कोर्ट ताचीकावा ने 2021 में हुई इस घटना पर फैसला सुनाया है। कोर्ट ने अपराध की पुष्टि करते हुए शख्स को 23 सालों की सजा सुनाई है। उस दौरान अगस्त 2021 में चाकू से हमले में 9 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। हालांकि जापान में सबसे कम क्राइम रेट है, कभी कभार छिटपुट चाकू के हमले की घटना सामने आती है।