भिलाई । नशीली दवाइयां का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ जिले की नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई लगातार जारी है। नारकोटिक्स सेल ने मोहन नगर थाना क्षेत्र में सिकोलाभाठा के पास सार्वजनिक स्थान पर नशीली दवाइयां बेच रहे थे। मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स सेल ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उन्हें मोहन नगर पुलिस के हवाले किया है।

पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस ने तालपुरी कालोनी के पारिजात ब्लाक निवासी आरोपित जसपाल सिंह उर्फ सोनू (39) और तकियापारा दुर्ग निवासी आरोपित सोहेल सोलंकी (23) को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 5385 नग टैबलेट और 5184 नग नशीली कैप्सूल जब्त की गई है। दोनों आरोपित सिकोलाभाठा में ओवरब्रिज के नीचे बरगद पेड़ के पास नशीली दवाइयां बेच रहे थे।

आरोपितों ने एक कार्टून में दवाइयों को छिपाकर रखा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से नशीली दवाइयां जब्त की। जब्त दवाइयों की कीमत 45 हजार 184 रुपये आकी गई है। बता दें कि एक दिन पहले रविवार को नारकोटिक्स सेल ने मोहन नगर थाना क्षेत्र के उरला में नशीली सिरप बेचने वाली महिला दुर्गा साहू को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सोमवार को पुलिस की ये दूसरी कार्रवाई है।