कमिश्नर नगरीय प्रशासन ने कलेक्टर के प्रस्ताव पर किया निलंबित

विकास बत्रा 9425002223
ख़बरमंत्री न्यूज़ नेटवर्क


घोड़ाडोंगरी। घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में लंबे समय से चल रही शिकवा शिकायतों की गाज अंततः प्रभारी सीएमओ ऋषिकांत यादव पर गिर गई है। आयुक्त नगरीय प्रशासन भारत यादव ने आज जारी एक आदेश में प्रभारी सीएमओ ऋषिकांत यादव को सस्पेंड किया है। यह कार्रवाई कलेक्टर बैतूल नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के 16 अप्रैल 2024 के प्रस्ताव के आधार पर की गई है। प्रभारी सीएमओ यादव को मध्य प्रदेश राजपत्र क्रमांक 04–44–2021–अठारह–1 दिनांक 15 दिसंबर 2022 (संशोधित नियम) एवं मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 86, 94 और 95 मैं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कमिश्नर नगरीय प्रशासन भरत यादव ने प्रभारी सीएमओ ऋषिकांत यादव को घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में पदस्थापना के दौरान पद पर रहते हुए की गई लापरवाही, भारी भ्रष्टाचार और अनियमितता के चलते निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में श्री यादव का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक, संभागीय मुख्यालय नर्मदापुरम रहेगा। गौरतलब है कि घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में पदस्थ प्रभारी सीएमओ ऋषिकांत यादव द्वारा लिए गए मनमाने निर्णय के चलते नगर परिषद के सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में ही भारी असंतोष था। दोनों ही पक्षों की ओर से सीएमओ यादव पर कार्यवाही के लिए कलेक्टर एवं मध्यप्रदेश शासन को शिकायतें की गई थी। इनमें से कुछ शिकायतों की जांच पूरी हो चुकी है जबकि कई शिकायतों की जांच अभी भी चल रही है। फिलहाल जो कार्रवाई हुई है उसमें प्रभारी सीएमओ यादव घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में नामांतरण प्रकरणों में अनियमिता के दोषी पाए गए हैं, बाजार नीलामी प्रक्रिया में दोषी पाए गए हैं और शासन के निर्देशों की अवहेलना के दोषी पाए गए हैं। अभी सीएमओ यादव के विरुद्ध सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में घोटाले की जांच जारी है जिसके पूर्ण होने उपरांत और बड़ी कार्यवाही हो सकती है।

न्यूज़ सोर्स : Khabarmantri News Network