जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायकगण, नपंध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी हुए शामिल


विकास बत्रा 9425002223
खबरमंत्री न्यूज़ नेटवर्क 

घोड़ाडोंगरी । मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी विकास यात्रा की शनिवार से शुरुआत हुई। घोड़ाडोंगरी विधानसभा की पहली यात्रा घोड़ाडोंगरी नगर मुख्यालय पर निकाली गई। यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, पूर्व संसदीय सचिव रामजीलाल उइके, पूर्व विधायक मंगलसिंह धुर्वे, नगर परिषद अध्यक्ष मीरावंती उइके, एसडीएम अनिल सोनी, एसडीओपी एचएल शर्मा, टीआई रत्नाकर हिंग्वे, तहसीलदार अशोक डेहरिया, सीईओ इंदौरकर, सीएमओ शर्मा, वरिष्ठ नेता विशाल बत्रा, राजेश महतो, राजेंद्र मालवीय, दीपक उईके, आशीष वागद्रे, नारायण मालवीय, राकेश अरोरा, नगर परिषद के सभी पार्षदगणों सहित प्रशासकीय अमला एवं आम नागरिक भी शामिल हुए। यात्रा की शुरुआत सुबह 11 बजे सतपुड़ा ग्राउंड से हुई और नगर परिषद के सभी वार्डों से होती हुई यात्रा देर शाम वार्ड 15 बासन्या ढाना पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में शामिल जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण सभी वार्डों में हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों के घर घर पहुंचे और उन्हें उनके हित लाभ उनके घर पर ही प्रदान। इस दौरान सभी हितग्राहियों का पुष्पमाला पहना कर अभिनंदन भी किया गया। यात्रा मार्ग में पड़ने वाले स्थानों पर विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन भी किए गए।

प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों का सपना साकार हुआ : राजा पवार
प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य के किए भूमि पूजन


     प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के निर्माण कार्यों के भूमि पूजन करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना के माध्यम से देश के उस प्रत्येक गरीब व्यक्ति की चिंता की है जो आजादी के 70 वर्षों बाद भी अपना घर नहीं बना पाया था। उन्होंने कहा कि यह एक क्रांतिकारी योजना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2024 तक प्रत्येक व्यक्ति के सिर पर उसकी अपनी पक्की छत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षित हाथों में देश तेजी से प्रगति कर रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संवेदनशील सरकार प्रदेश के हर वर्ग की चिंता कर रही है। ऐसे संवेदनशील प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री होना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है।

न्यूज़ सोर्स : Khabarmantri News Network