रीवा में मात्र 48.67 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला

विकास बत्रा 9425002223
ख़बरमंत्री न्यूज़ नेटवर्क


भोपाल । लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। निर्वाचन आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद मध्यप्रदेश का वोटिंग प्रतिशत बेहद निराशाजनक रहा है। यहां मतदाताओं ने वोट डालने में उत्साह नहीं दिखाया जिसके चलते दूसरे चरण की 6 लोकसभा सीटों पर मात्र 58.35 प्रतिशत मतदाता ही वोट डालने पहुंचे। रीवा लोकसभा सीट पर तो आधे मतदाता भी वोट डालने घरों से नहीं निकले। यहां मतदान का आंकड़ा शर्मनाक रहा। रीवा सीट पर मतदान का प्रतिशत मप्र में सबसे कम मात्र 48.67 फीसदी रहा। 

       प्राप्त जानकारी अनुसार आज शाम 6 बजे तक मप्र की 6 लोकसभा सीटों पर मात्र 58.35% मतदान हुआ है। सबसे अधिक 67.16 % नर्मदापुरम सीट पर और सबसे कम रीवा लोकसभा क्षेत्र में 48.67 प्रतिशत मतदान शाम 6:00 तक दर्ज किया गया है। टीकमगढ़ सीट पर 59.79%, दमोह सीट पर 56.18%, खजुराहो सीट पर 56.44% और और सतना सीट पर 61.17% मतदान शाम 6:00 बजे तक दर्ज किया गया है। 

न्यूज़ सोर्स : Khabarmantri News Network