भोपाल। सत्र न्यायालय भोपाल के न्यायालयीन अधिकारियों/न्यायधीशों एवं पुलिस अधिकारियों हेतु न्यायालय-पुलिस संवाद विषय पर ऑफिसर्स मेस में कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि अमिताभ मिश्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल एवं विशिष्ट अतिथि हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस आयुक्त भोपाल तथा जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीशगण एवं समस्त पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, भोपाल देहात के थाना प्रभारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यशाला में मुख्य अतिथि अमिताभ मिश्रा, माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश भोपाल एवं विशिष्ट अतिथि हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा संबोधित किया गया एवं भारतीय न्याय संहिता में हुए परिवर्तनों में पुलिस की भूमिका तथा जवाबदेही के संबंध में चर्चा की एवं मार्गदर्शन दिया।  कार्यशाला में अरविंद कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा भारतीय न्याय संहिता में हुए नवीन परिवर्तन व पुलिस की भूमिका के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अतुल सक्सेना, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा अन्वेषण से विचारण तक की यात्रा एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के संबंध में परिचय दिया। स्वयं प्रकाश दुबे, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में विस्तृत परिचय दिया तथा जयंत शर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत तलाशी, जपती एवं अन्य आवश्यक विधिक प्रावधानों एवं प्रक्रिया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं शैलजा गुप्ता, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं महिला अपराधों में विवेचना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां एवं साक्ष्य के संबंध में विस्तृत व्याख्यान दिया एवं प्रश्नोत्तरी हल किया गया, साथ ही न्यायालयीन अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के बीच उक्त विषयों पर वार्तालाप हुई तथा विवेचना में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा कर समस्याओं का समाधान किया गया।